Bigg Boss 17 में सभी कंटेंस्टेंट्स एंट्री ले चुके हैं. उनमें से सबसे ज्यादा सुर्खियों में छाई हैं बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस और मॉडल Soniya Bansal

दिल्ली:
नए ट्विस्ट, नए कलेवर, नए अंदाज और सलमान खान के नए तेवर के साथ एक बार फिर बिग बॉस के 17वें सीजन का आगाज हो चुका है. अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ जहां रोमांटिक अंदाज में बिग बॉस के घर में एंट्री लेटी हुई दिखाई दीं तो वहीं प्रियंका चोपड़ा की कजिन मन्नारा चोपड़ा भी बीबी हाउस में धमाल मचाती हुई नजर आएंगी. वैसे तो बिग बॉस के घर में कई कंटेंस्टेंट्स दिखाई देंगे लेकिन उनमें से एक नाम इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है वो हैं बेहद खूबसूरत सोनिया बंसल का, जो अपनी खूबसूरती और अदाओं के चलते अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं. बिग बॉस के घर में सोनिया बंसल भी नजर आने वाली हैं. तो चलिए सबसे पहले आपको बताते हैं आखिर तीखे नैन नक्श और अपनी खूबसूरती से सभी को दीवाना बना देने वाली सोनिया बंसल आखिर हैं कौन.
BIG BOSS17 सीजन में सभी लोगभाग ले चुके हैं उनमें से सबसे ज्यादा सुर्खियों में चाहिए बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस और मॉडल सोनिया बंसल सोनिया बंसल हिंदी के अलावा तेलुगू की भी कुछ फिल्मों में काम किया है Soniya bansal bigg boss
28 OCTOBER 1996 को आगरा में जन्मी सोनिया बंसल 26 साल की हैं. सोनिया ने महज 22 साल की उम्र में ही फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत कर ली थी. आइफा अवार्ड्स 2023 तक का सफर सोनिया ने बिना किसी गॉडफादर के तय किया है और अपनी एक नई पहचान बनाई है
फिल्मों की बात करें तो सोनिया बंसल ‘नॉनी गैंग’, शक्ति कपूर और राहुल रॉय के साथ ‘गेम 100 करोड़ का’, ‘डबकी’ से लेकर शूरवीर जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैंसिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि सोनिया म्यूजिक एल्बम में भी नजर आ चुकी हैं. साल 2021 को आई फर्क’ उनकी पहली म्यूजिक वीडियो थी जिसे टी-सीरीज ने बनाया था. इसके बाद ‘नाचन द टाइम’, बरसात, और ‘जिंदगी दो रोज’ जैसे गानों में भी सोनिया अपने जलवे दिखा चुकी हैं. सोनिया इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं और उनके फॉलोअर्स किसी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं. सोनिया को 5.7 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. इंस्टाग्राम अकाउंट पर सोनिया की खूबसूरत और दिलकश तस्वीरें अकसर लोगों के होश उड़ा देती हैं.
कैरियर
सोनिया ने फिल्म गेम 100 करोड़ का (2022) से अपनी शुरुआत की, जिसमें उन्होंने राहुल रॉय , शक्ति कपूर , विशाल मोहन और पंकज बेरी के साथ काम किया । [10] बाद में उन्होंने नॉटी गैंग नामक फिल्म पर काम किया , जो 2019 में रिलीज हुई। [11] इसके बाद, उन्होंने 2021 में गैवी चहल और पंकज झा के साथ आनंद कुमार द्वारा निर्देशित और अन्नद कुमार द्वारा निर्मित फिल्म डबकी में काम किया। फिल्म एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रही है। [14] सोनिया का अगला प्रोजेक्ट हॉटस्टार पर लाइव है, जो एक एक्शन ड्रामा वेब सीरीज़ है, जिसे शूरवीर के नाम से जाना जाता है, जिसका निर्देशन समर खान ने किया है। [15] यह फिल्म विक्रांत श्रीनिवास द्वारा निर्देशित एक एक्शन थ्रिलर है। [16] बंसल ने हाल ही में जी अशोक द्वारा निर्देशित आगामी तेलुगु फिल्मों ‘धीरा’ के साथ लक्ष्य चडालवाड़ा और केएल हविश के साथ ‘यस बॉस’ की शूटिंग पूरी की Soniya bansal bigg boss
कैरियर [ संपादित करें ]
सोनिया ने फिल्म गेम 100 करोड़ का (2022) से अपनी शुरुआत की, जिसमें उन्होंने राहुल रॉय , शक्ति कपूर , विशाल मोहन और पंकज बेरी के साथ काम किया । [10] बाद में उन्होंने नॉटी गैंग नामक फिल्म पर काम किया , जो 2019 में रिलीज हुई। [11] इसके बाद, उन्होंने 2021 में गैवी चहल और पंकज झा के साथ आनंद कुमार द्वारा निर्देशित और अन्नद कुमार द्वारा निर्मित फिल्म डबकी में काम किया। [12] [13] फिल्म एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रही है। [14] सोनिया का अगला प्रोजेक्ट हॉटस्टार पर लाइव है, जो एक एक्शन ड्रामा वेब सीरीज़ है, जिसे शूरवीर के नाम से जाना जाता है, जिसका निर्देशन समर खान ने किया है। [15] यह फिल्म विक्रांत श्रीनिवास द्वारा निर्देशित एक एक्शन थ्रिलर है। [16] बंसल ने हाल ही में जी अशोक द्वारा निर्देशित आगामी तेलुगु फिल्मों ‘धीरा’ के साथ लक्ष्य चडालवाड़ा और केएल हविश के साथ ‘यस बॉस’ की शूटिंग पूरी की

Soniya bansal bigg boss17