सीक्वल फिल्मों के इस ट्रेंड में एक और सीक्वल बनने की तैयारी की जा रही है और ये फ़िल्म है अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, अजय देवगन स्टारर खाकी जिसकी रिलीज के 19 साल बाद सीक्वल बनाया जा रहा है फिलहाल खाकी सिक्वल स्क्रीप्टिंग स्टेज में है न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक दिवंगत निर्माता केशु रामसे की बेटे आर्यमन रामसे ने कहा हाँ हम खाकी के सीक्वल को प्लान कर रहे हैं.

[9:09 pm, 27/10/2023] amityadav775404: स्क्रीप्टिंग जारी है और हमारे दिमाग में रक्षा प्लांट है हम अगले साल तक फ़िल्म की शूटिंग करने की योजना बना रहे क्योंकि जब ओरिजिनल फ़िल्म के 20 साल पूरे हो जाएंगे उन्होंने कहा खाकी की सीक्वल की स्क्रिप्ट एकदम फ्रेश होगी जो वर्तमान समय पर आधारित है और यह ओरिजिनल कहानी को आगे भी बढ़ाएगी जब उनसे कास्टिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने आगे कहा मेरा परिवार अक्षय सर के करीब है.
[9:10 pm, 27/10/2023] amityadav775404: लेकिन दुर्भाग्य से उनका किरदार पहले भाग में ही मर जाता है इसलिए हम उन्हें फीचर नहीं कर सकते फ़िल्म में अजय सर और ऐश्वर्या का किरदार भी मर जाता है जैसे ही मेरे पास उचित स्क्रिप्ट होगी मैं अमित जी के साथ बातचीत करूँगा मैं ये भी चाहूंगा कि तुषार कपूर फ़िल्म में अपना किरदार जारी रखें उनके साथ हमारे पास एक नई कास्टिंग होगी मेरी राजकुमार संतोषी जी से बात हुई है.
[9:11 pm, 27/10/2023] amityadav775404: और मैं केवल यही चाहूंगा कि वह सीक्वल का निर्देशन करें तो इनका कहना है कि इस फ़िल्म की स्टोरी एकदम फ्रेश होगी और खाकी में अक्षय कुमार ऐश्वर्या राय बच्चन और अजय देवगन मर जाते हैं तो इस पार्टी में यानी खाकी 2 में ये तीनों ही नहीं होंगे मतलब खाकी 2 की स्टोरी एकदम फ्रेश है तो क्या प्रॉब्लम है अक्षय कुमार, अजय देवगन के अलावा इनकी वजह से ही खाकी का पहला पार्ट आज भी देखा जाता है.
मेरे ख्याल से अक्षय कुमार और अजय देवगन को इस फ़िल्म में वापस लेना चाहिए कम से कम अक्षय कुमार को मूवी में लाना होगा नहीं तो अच्छी खासी मूवी बेकार हो सकती है खैर हो सकता है फैन्स की डिमांड के आगे खाकी फ़िल्म के मेकर्स हेराफेरी 3 की तरह यहाँ भी अक्षय कुमार को वापिस लाएं हैं.
बताते चलें आपको की साल 2004 में रिलीज हुई राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित खाकी में अमिताभ बच्चन अक्षय कुमार, अजय देवगन, ऐश्वर्या राय बच्चन और तुषार कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी वैसे आप खाकी 2 फ़िल्म में किसे लीड रोल में देखना पसंद करेंगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
READ MORE https://sarkariadmi.com/koffee-with-karan-season-8-review-episode-1-review/
